Procedural Programming Language

A Procedural language is a special type of computer programming language that specifies a series of well-structured steps and procedures within its programming context to compose a program. It doesn't focused on users data, It follows structure of programming language. It contains a systematic order of statements, functions and commands to complete a program. 

Example :-ALGOL, COBOL, BASIC, FORTRAN, C, Pascal etc.

प्रोसीज़रल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक विशेष प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके द्वारा एक प्रोग्राम को तैयार करते समय, सभी स्टेप्स एवं प्रोसीजर को क्रम से पूर्णत: परिभाषित किया जाता है। यह यूजर के डाटा पर केन्द्रित नहीं होती है , यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के स्ट्रक्चर का अनुसरण करती है।  इस लैंग्वेज में तैयार प्रोग्राम में एक निश्चित क्रम में स्टेटमेंट्स, फंक्शन एवं कमांड्स को लिखा जाता है। 
उदाहरण - एलगोल, कोबोल, बेसिक, फॉरट्रान्, सी, पास्कल इत्यादि। 

No comments:

Post a Comment