C as a Powerful Language

C as a Powerful Language-

User can create different types of application software's with the help of C language, which is helpful to complete the user's task and also we can create important system software's in C language, which controls computer hardware and increase system performance. Hence both types of programming can be performed in it , so C language is called a Powerful Language.

सी, एक शक्तिशाली लैंग्वेज के रूप में -

यूजर सी लैंग्वेज की सहायता से कई प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तैयार कर सकता है जो उसके कार्यो को पूर्ण करने में सहायक होते है। साथ ही यूजर , कंप्यूटर के लिए अति महत्वपूर्ण सिस्टम सॉफ्टवेयर भी, सी लैंग्वेज में तैयार कर सकता है जो कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करते है एवं उसकी कार्यक्षमता में वृद्धि करते है । अतः सी लैंग्वेज में सिस्टम एवं एप्लीकेशन दोनों प्रकार की प्रोग्रामिंग होने के कारण इसे शक्तिशाली लैंग्वेज माना जाता है।  


No comments:

Post a Comment