History / Introduction of C Language-
- C language was invented by Dennis Ritchie in AT & T Bell Laboratories America in 1972 .
- It is also known as successor language of B language and BCPL (Basic Combined Programming Language) language. It means C language was built with the help of B language ( Ken Thomson), BCPL Language (Martin Richards) and some advanced features.
- C is a general purpose computer programming language, which supports procedure and structure programming.
- C language was firstly created for UNIX operating system.
- We can easily perform both application programming and system programming in c language.
- It is easy to understand and capable to operate on cross platforms.
- C language works as an interface between user and hardware. It means C language has qualities of both High level language and Machine language.
- It is a case sensitive language.
- In 1989, C language was standardized by ANSI and ISO.
- Latest stable release of C language is C18 introduced in June 2018.
- सी लैंग्वेज का निर्माण डेनिस रिची नामक वैज्ञानिक द्वारा सन 1972 में ए.टी. & टी. बेल लेबोरेटरी अमेरिका में किया गया था।
- यह बी (केन थोमसन)एवं बी.सी.पी.एल (मार्टिन रिचर्ड) लैंग्वेज की उत्तराधिकारी लैंग्वेज मानी जाती है। अर्थात सी लैंग्वेज को इन दोनों लैंग्वेज के महत्वपूर्ण फ़ीचर एवं कुछ नए फ़ीचर जोड़कर बनाया गया है।
- सी एक जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो प्रोसीजर एवं स्ट्रक्चर प्रोग्रामिंग को सपोर्ट करती है।
- सी का निर्माण सर्वप्रथम यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम हेतु किया गया था।
- इस लैंग्वेज म सिस्टम एवं एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग दोनों की जा सकती है।
- यह समझने में आसान एवं क्रॉस प्लेटफार्म पर कार्य करने में सक्षम होती है।
- सी लैंग्वेज यूजर एवं हार्डवेयर के मध्य एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करती है अर्थात इसमें हाई लेवल एवं लो लेवल दोनों लैंग्वेज की विशेषताए उपस्थित है।
- यह केस सेंसिटिव लैंग्वेज है।
- सन 1989 में ANSI एवं ISO द्वारा इसे स्टैण्डर्ड लैंग्वेज माना गया था।
- सी लैंग्वेज का वर्तमान संस्करण C18 है जिसे जून 2018 में प्रतिपादित किया गया था।
Thank you sir
ReplyDelete