Top Down Approach & Bottom Up Approach

Top down Approach :-


In top down approach a system is divided into sub- systems. top down approach is also known as decomposition. these sub- system are again divided into small sub-systems and this process continuous until all system is divided in to individual units. after that we will right code for each sub-system like function ,program and modules and at the end we can integrate all sub-system to form main system(software). programmer can use each module or sub-system in other program as well.
For Example:- In share market first we check global economy, then sector than specific company shares.

टॉप डाउन एपरोच मे एक सिस्टम को कई छोटे छोटे सब सिस्टम में विभाजित किया जाता है । इसे डीकम्पोजीशन के नाम से भी जाना जाता है । अब सब सिस्टम को पुन: कई छोटे छोटे सब सिस्टम में विभाजित किया जाता है । यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक की सम्पूर्ण सिस्टम व्यक्तिगत ईकाईयों में विभाजित नहीं हो जाता। इसके पश्चात प्रतेक सुब सिस्टम / ईकाई के लिए पृथक कोडिंग की जाती है जैसे फंक्शन, मोडुल एवं प्रोग्राम तथा अंत में इन्हें आपस में जोड़कर मुख्य सिस्टम (सॉफ्टवेर) तैयार किया जाता है । प्रोग्रामर  इन फंक्शन, मोडुल का प्रयोग दुसरे प्रोग्राम में भी कर सकता है। उदहारण के लिए शेयर मार्केट में हम पहले ग्लोबल इकॉनमी , फ़िर सेक्टर और अंत में कंपनी शेयर पर ध्यान देते है ।


Bottom Up Approach :-


In bottom up approach, first of all individual units are specified in great detail and then linked together to form larger sub systems, these sub systems are integrated to form complete main system(software). Bottom Up approach is a type of information processing based on incoming data and software environment. 
For Example:- Seeds will be converted into Farm.

बॉटम अप एपरोच में सर्वप्रथम व्यक्तिगत ईकाईयों को पूर्णत: परिभाषित किया जाता है इसके पश्चात इन्हें जोड़कर बड़े सब सिस्टम तैयार किया जाते है एवं अंत में इन सब सिस्टम को जोड़कर मुख्य सिस्टम (सॉफ्टवेर) तैयार किया जाता है। यह इनफार्मेशन प्रोसेसिंग का एक प्रकार है जो इनकमिंग डाटा एवं सॉफ्टवेर एनवायरनमेंट पर आधारित होता है । उदाहरण के लिए बीज से फसल का तैयार होना ।







No comments:

Post a Comment